---Advertisement---

तहसीलदार संजय राठौर निलंबित: जिंदा महिला को मृत बताकर ज़मीन का फर्जी नामांतरण

Follow Us

अम्बिकापुर/सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसील में पदस्थ तहसीलदार संजय राठौर को एक महिला को मृत बताकर उसकी निजी भूमि का फर्जी नामांतरण कराने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ग्राम कोयलारी निवासी शैल कुमारी दुबे ने 26 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसीलदार राठौर ने सांठगांठ कर उनकी 0.405 हेक्टेयर भूमि (खसरा नंबर 45/3, नया खसरा 344) को कागज़ों में उन्हें मृत दिखाकर उनके सौतेले पुत्र वीरेंद्रनाथ दुबे के नाम फर्जी रूप से नामांतरण कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर सूरजपुर और तहसीलदार लटोरी की संयुक्त जांच टीम गठित की गई। 9 जून 2025 को सौंपे गए रिपोर्ट (क्रमांक 99/अ.कले./2025) में तहसीलदार की लापरवाही और अनैतिक आचरण स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, राठौर ने न सिर्फ नियमों की अनदेखी की, बल्कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का घोर उल्लंघन किया।

इस आधार पर सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने राठौर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि में तहसीलदार राठौर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय, बलरामपुर-रामानुजगंज निर्धारित किया गया है।

यह प्रशासनिक कदम जनता में न्याय और पारदर्शिता के लिए एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

प्रशासन से सवाल ?

क्या तहसील स्तर पर नामांतरण माफिया सक्रिय हैं?

ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे क्यों नहीं?

क्या यह एकल मामला है या गहरी जड़ें हैं?

यह मामला केवल निलंबन से नहीं सुलझेगा, यह न्याय की कसौटी पर जन-विश्वास की परीक्षा है।

मीडिया की मांगे

आरोपी तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज हो।

पीड़ित महिला को न्याय और भूमि की बहाली मिले।

ऐसी घटनाओं पर सख्त निगरानी और जवाबदेही की स्थायी व्यवस्था हो।

जनता की ज़मीन को कागज़ों पर लूटने वाले अफसरों को अब चुप नहीं बैठने देंगे।

खबर का असर | जनपुकार CG न्यूज़ की

विशेष रिपोर्ट

जनपुकार CG न्यूज़ की रिपोर्टिंग के बाद तेज़ कार्रवाई – हमारी न्यूज़ के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार पर कार्रवाई सुनिश्चित की।

आवाज़ बनी जनपुकार – शैल कुमारी दुबे की

शिकायत को जनपुकार CG ने प्रमुखता से उठाया, जिससे अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने पर मजबूर होना पड़ा।

प्रशासनिक हलकों में खलबली – खबर के वायरल

होते ही अन्य तहसीलों में भी दस्तावेजों की जांच शुरू की गई। इससे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में घबराहट है।

जनता ने सराहा जनपुकार की निष्पक्षतासच्चाई सामने लाने में जनपुकार CG की भूमिका को जनता ने खूब सराहा, और कई अन्य पीड़ितों ने भी अब सामने आकर अपनी समस्याएं साझा की हैं।

तहसीलदार संजय राठौर निलंबित: जिंदा महिला को मृत बताकर ज़मीन का फर्जी नामांतरण

JanpukarCG News में प्रकाशित खबर 

सौतेले पुत्र ने जीवित वृद्धा को मृत बता बेचा जमीन, तहसीलदार की संलिप्तता उजागर होने से राजस्व विभाग में मचा हड़कंप..

तहसीलदार संजय राठौर का एक और कारनामा उजागर, कलेक्टर जनदर्शन में हुई शिकायत -एकतरफा बंटवारा करने बदले ली बेशकीमती जमीन

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment