---Advertisement---

बड़ी खबर – सुरजपुर लक्ष्य ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी आग पढ़े पूरी खबर

Follow Us

सूरजपुर ।। 01- अगस्त 2024 ।। जिला सूरजपुर मनेंद्रगढ़ रोड में स्थित लक्ष्य ऑटो पार्ट्स एवं टायर दुकान में आगज़नी की सूचना आदरणीय कलेक्टर महोदय द्वारा सुबह 6.30 बजे मिलने पर सूरजपुर अग्निशमन टीम एवं मैं तत्काल मौक़े पर पहुँचे जहां आग रिहायसी क्षेत्र में लगी थी और आग अति ज्वलनशील आयल ,टायर आदि में लगने से बढ़ने की संभावना थी , दुकान के साथ वहाँ निवास स्थान भी था ,छत हीट के कारण दब गई थी जिसके गिरने की संभावना थी साथ ही दो एलपीजी गैस सिलेण्डर होने से फटने का ख़तरा भी था जहां 2घंटे तक लगातार प्रयास से अग्निशमन दल ने सूज़बूझ से आग को कंट्रोल किया और नीचे स्थित दुकान आदि को जलने से बचाया गया ज़िला कोरिया और ज़िला अंबिकापुर की टीम भी मौक़े पर पहुँच गई थी ।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment