---Advertisement---

सूरजपुर ऑडिटोरियम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Follow Us

सूरजपुर। तिलसिवां सूरजपुर स्थित ऑडिटोरियम में आज जनभागीदारी अभियान ’’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े, सूरजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, बाबूलाल मोरापो ,श्रीमती हेमलता राजवाड़े, श्रीमती योगेश्वरी राजवाड़े, श्रीमती कलेश्वरी कुर्रे, विजय राजवाड़े, जनप्रतिनिधिगण, सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त घनश्याम कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सूरजपुर ऑडिटोरियम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत सरकार आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण और समयबद्ध मिशन चला रही है। प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय -महा अभियान (पीएम जन मन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान। इन पहलों का उद्देश्य देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे को परिपूर्णता प्रदान करना है। जिले मे आज से ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ हुआ है जो कि 30 जून तक चलेगा।

अभियान  के अंतर्गत जिले में 284 गांवों को चिन्हित किया गया है, जिसमें क्लस्टर बना कर शिविर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा इन का उद्देश्य अंतिम हितग्राहियों तक उनके व्यक्तिगत अधिकारों को परिपूर्ण करना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के बारे मे जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर कलेक्टर एस.जयवर्धन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान यह जनजातीय क्षेत्रों व समुदायों का समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित करने पर बल देता है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से  दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियों को सड़क, जल, स्वास्थय, दुरसंचार, राशनकार्ड, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है। गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत लगने वाले शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है, जिसका लाभ ग्रामीणों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए सभी इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment