---Advertisement---

कलेक्टर ने प्रतापपुर में उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से की बातचीत

Follow Us

सुरजपुर। विगत दिवस कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा प्रतापपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायतों भेलकच्छ, रमकोला, गोविंदपुर एवं घुई स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर राशन वितरण की स्थिति, गुणवत्ता और समयबद्ध आपूर्ति की जानकारी ली।

कलेक्टर ने दुकान संचालकों को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर तथा निर्धारित मात्रा में राशन सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने चंदौरा ग्राम के स्वागत स्व-सहायता समूह द्वारा नाले पर निर्मित बाँध एवं उसके माध्यम से साग-सब्जी उत्पादन की भी प्रशंसा करते हुए स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण भ्रमण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment